About MPPCA
अशासकीय महाविद्यालय संघ, मध्यप्रदेश को सन 2019 में कुछ कॉलेज संचालक जैसे श्रीमती डॉ मनीषा पांडेय- गुना, श्री सुशील खरे - रीवा, श्री राजीव वाधवा - ग्वालियर, डॉ मनोज नाहर- धामनोद, श्री मनोज सोनी-छिंदवाड़ा, श्री अभिनम श्रीवास्तव-सतना , श्री मनीष शुक्ला - अनूपपुर, श्री रजत अग्रवाल - सिवनी मालवा, श्री दिनेश सिंह सिकरवार - शिवपुरी, श्री आशीष अग्रवाल - पन्ना , श्री अजय श्रीवास्तव - सागर, एवं स्व. श्री भूपेंद्र राजोतिया- छतरपुर, जो कोविड के दौरान हमारे मध्य अब नही रहे द्वारा सतना में अप्रैल 2019 में बनाया गया , जिसका पंजीयन रीवा में करवाया गया, एवं इसका प्रधान कार्यालय - सतना डिग्री कॉलेज, सतना को बनाया गया था ।
3 - 3 वर्ष के लिए हमारे सदस्यों द्वारा तय किया गया कि सभी पदों में परिवर्तन किया जाएंगे इसी तारतम्य में सबसे पहले अध्यक्ष के रूप में श्री मनोज सोनी जी द्वारा उनके कुशल मार्गदर्शन ने इस संघ की शुरुआत की , उस समय उपाध्यक्ष श्री मनीष शुक्ला जी, सचिव डॉ मनोज नाहर जी एवं कोषाध्यक्ष अभिनम श्रीवास्तव थे,
और अब संघ के नियमानुसार 2022 में अब अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के स्थान पर अब हमारे सामने श्री सुशील खरे - अध्यक्ष के रूप में रीवा से , राजीव वाधवा जी कोषाध्यक्ष के रूप में ग्वालियर से, सचिव महोदय डॉ मनोज नाहर जी धामनोद एवं उपाध्यक्ष के रूप में डॉ मनीषा पांडेय गुना एवं श्री अमित उपाध्याय जी उज्जैन से है जिनके कुशल मार्गदर्शन में पुनः संघ एक नए आयाम विकसित करने की तैयारी में लगा हुआ है ।
इसी तारतम्य में 52 जिलों से सभी जिलाध्यक्षो की नियुक्तियों की प्रक्रियाएं अभी वर्तमान में प्रक्रियाधीन है जिनमे बहुत से जिलाध्यक्षो की नियुक्तियां अध्यक्ष महोदय एवं सचिव महोदय जी की अनुशंसा से हो चुकी है जिनकी विस्तृत सूची शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी ।
अभी कुछ दिनों से संघ द्वारा कुछ आवश्यक कार्य किये गए है जिसमे संघ की और से अध्यक्ष महोदय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल में कुछ पत्राचार किया गया एवं दिनांक 17 फरवरी 2022 को , मध्य प्रदेश के सभी OBC के सहायक संचालकों एवं 52 जिला कलेक्टरों को ईमेल के द्वारा स्कालरशिप संबंधी पत्राचार किया गया है आने वाले कुछ दिनों में MPTASS में स्कालरशिप की फीस संबंधी कार्यवाही, गवर्नमेंट कॉलेजो में अनावश्यक सीट वृध्दि संबधी रोकथाम हेतु विशेष अभियान , आदि सबसे पहले इन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है , साथ ही साथ जो भी समस्याओं से सदस्य ग्रुप में अवगत करवाते है तो तत्काल उस पर संज्ञान लिया जाएगा ।